Friday, March 18, 2011

होली

मै किससे खेलूं होली रे !

पी हैं बसे परदेश,
मै किससे खेलूं होली रे !

रंग हैं चोखे पास
पास नही हमजोली रे !
पी हैं बसे परदेश,
मै किससे खेलूं होली रे !

देवर ने लगाया गुलाल,
मै बन गई भोली रे !
पी हैं बसे परदेश,
मै किससे खेलूं होली रे !

ननद ने मारी पिचकारी,
भीगी मेरी चोली रे !
पी हैं बसे परदेश,
मै किससे खेलूं होली रे !

जेठानी ने पिलाई भांग,
कभी हंसी कभी रो दी रे !
पी हैं बसे परदेश,
मै किससे खेलूं होली रे !

सास नही थी कुछ कम,
की उसने खूब ठिठोली रे !
पी हैं बसे परदेश,
मै किससे खेलूं होली रे !

देवरानी ने की जो चुहल
अंगिया मेरी खोली रे !
पी हैं बसे परदेश,
मै किससे खेलूं होली रे !

बेसुध हो मै भंग में
नन्दोई को पी बोली रे !
पी हैं बसे परदेश,
मै किससे खेलूं होली रे !

कवि कुलवंत सिंह

12 comments:

vandana gupta said...

वाह वाह आनन्द आ गया कविराज्……… होली की हार्दिक शुभकामनायें।

Patali-The-Village said...

बहुत सुन्दर होली| मजा आ गया|
होली की हार्दिक शुभकामनायें।

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

बहुत सुन्दर रचना!
--
मस्त फुहारें लेकर आया,
मौसम हँसी-ठिठोली का।
देख तमाशा होली का।।
--
होली की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ!

Ravi Rajbhar said...

wah wah dost,
kya khub kaha aane ...bas pi ki kami khal rhai hai.

Rajendra Swarnkar : राजेन्द्र स्वर्णकार said...

प्रिय कविराज कवि कुलवंत सिंह जी
सादर सस्नेहाभिवादन !

कहां हैं आप आजकल ?
होली के बाद से आपकी अनुपस्थिति खटक रही है …

सब कुशल मंगल तो है… घर-परिवार में सभी स्वस्थ-सानन्द हैं न !
बहुत बहुत मंगलकामनाएं हैं …
नई रचना पढ़ने का अवसर अब दे भी दीजिए सरकार … :)


बहरहाल , होली की रचना फिर पढ़ कर आनन्द आ गया …

हार्दिक शुभकामनाएं !

-राजेन्द्र स्वर्णकार

संगीता स्वरुप ( गीत ) said...

बहुत खूबसूरत गीत

S.M.HABIB (Sanjay Mishra 'Habib') said...

सुन्दर गीत कुलवंत भाई....
आनंद आ गया...
सादर बधाई...

सुनीता शानू said...

लो जी होली खतम दीपावली आ गई
पोस्ट नई लगाओ
होली के कपड़े
बदल कर आओ।

सदा said...

वाह ...बहुत ही बढि़या ।

Gunesh Rathore Lunawa said...

रगं बरसे भीगे चुनर वाली रगं बरसे

Happy Holi

Gunesh Rathore Lunawa said...

रगं बरसे भीगे चुनर वाली रगं बरसे

Happy Holi

Daisy said...

Best Valentines Day Roses Online
Best Valentines Day Gifts Online