Tuesday, February 19, 2008

साहित्य सम्मान

'विश्व हिंदी साहित्य सेवा संस्थान', इलाहाबाद द्वारा 17 फरवरी को आयोजित साहित्य मेला 2008 सम्मान समारोह कार्यक्रम में कवि कुलवंत सिंह को राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान द्वारा सम्मानित किया गया । देश के कोने कोने से पधारे अनेक साहित्यकारों का सम्मान संस्था द्वारा किया गया। कार्यक्रम में ही संस्था द्वारा 'विश्व स्नेह समाज' नामक प्रकाशित पत्रिका का देश की प्रमुख कवियित्री डा. तारा सिंह को समर्पित विशेषांक का भी उद्घाटन किया गया । डा. तारा सिंह की गजल पुस्तक का लोकार्पण भी इसी समारोह में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बंगलौर से पधारी 'कर्नाटक महिला हिंदी सेवा समिति' की अध्यक्ष एवं 'हिंदी प्रचार वाणी' की प्रधान संपादक सुश्री बी एस. शांताबाई ने की । विशिष्ट अतिथि थे हाईकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता एवं उ. प्र. बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष श्री नरेश चंद्र राजवंशी तथा कार्यक्रम में आमंत्रित मुख्य अतिथि थे - 'महर्षि पतंजलि विद्या मंदिर' के सचिव श्री रवींद्र कुमार गुप्ता । कार्यक्रम का संचालन संस्था अध्यक्ष श्रीमती विजय लक्ष्मी विभा एवं कौशांबी से पधारे श्री अमर शिल्पी ने किया। कार्यक्रम के संयोजक थे, संस्था के सचिव श्री गोकुलेश्वर कुमार त्रिवेदी । कार्यक्रम के उपरांत काव्य संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें भी कवि कुलवंत की रचनाओं को अति सराहा गया । इसके पूर्व भी कवि कुलवंत सिंह को निम्न सम्मान प्राप्त हो चुके हैं - कवर्धा, छत्तीसगढ़ द्वारा काव्य भूषण सम्मान; दृष्टि संस्था, गुना द्वारा अभिव्यक्ति सम्मान 2007; ऋचा, कटनी द्वारा भारत गौरव सम्मान; दलित साहित्य अकादमी, दिल्ली द्वारा अम्बेडकर मेडल, एवं विभागीय सम्मान।
कवि कुलवंत सिंह

6 comments:

Alok Shankar said...

kulwant ji,
proud to know you

Pramendra Pratap Singh said...

कवि कुलवंत जी,

प्रयाग में आपका सम्‍मानित होना, नि‍श्चित रूपसे हिन्‍दी बलगारो के लिये गौरव की बात है, आपकी उप‍लब्धी से हिन्‍दी ब्‍लाग जगत रोमांचित है।
बधाई

Anonymous said...

congratulations

Udan Tashtari said...

हार्दिक बधाई.

mamta said...
This comment has been removed by the author.
mamta said...

कुलवंत जी आपको बहुत बहुत बधाई।