Sunday, July 8, 2007

तुम पास तो आओ

तुम पास तो आओ जरा,
दिल उदास है आज,
अंधेरों में घिरा है,
एक दीप तो जला जाओ।
.
नयनो मे चंचलता नही,
अधरों पे मुस्कान नही,
जीवन में बहार नही,
कोई फूल तो खिला जाओ।
.
तन में प्राण नही,
मन में भाव नही,
सांसों में महक नही,
देहगंध बिखरा जाओ।
.
पांवों में गति नही,
हाथों में हलचल नही,
हृदय में धड़कन नही,
आकर सीने से लग जाओ।
.
कवि कुलवंत सिंह

6 comments:

राजीव रंजन प्रसाद said...

हमेशा की तरह..एक और बेहतरीन रचना।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Anonymous said...

आदरणीय कवि कुलवंत जी

भाव-प्रवण है, शब्दों
का चयन अच्छा है.
लेकिन कुछ अधूरापन
है, खटकता है कि जैसे
कुछ छूट रहा है, कुछ है
जो उजागर होने से रह
गया है. क्योंकि
सिर्फ पा लेने भर से
पूरापन हासिल नहीं हो
जाता.

सादर
आत्माराम

Anonymous said...

कुलवंत जी ! सुंदर कविता है
कविता

Anonymous said...

कुलवंत जी ! भावपूर्ण सुंदर अभिव्यक्ति है..
डा रमा द्विवेदी

रंजू भाटिया said...

नयनो मे चंचलता नही,
अधरों पे मुस्कान नही,
जीवन में बहार नही,
कोई फूल तो खिला जाओ।

bahut bahut sundar ,,,,very nice and simple words ...

Unknown said...

पांवों में गति नही,
हाथों में हलचल नही,
हृदय में धड़कन नही,
आकर सीने से लग जाओ।


पढ़ते ही भाव विभोर करने वाली श्रेष्ठ पंक्तिया
बहुत खुभ

"वाणी"गौरव गोलछा
उदयपुर {राज.}