Thursday, September 3, 2009

पुष्प का अनुराग

विधु से मादक शीतलता ले
शोख चांदनी उज्ज्वलता ले,
भू से कण कण चेतनता ले
अंतर्मन की यौवनता ले .

अरुणिम आभा अरुणोदय से
सात रंग ले किरण प्रभा से,
रंग चुरा मनभावन उससे
प्रीत दिलों में जिससे बरसे .

जल बूंदों से निर्मलता ले
पवन तरंगों से झूला ले,
संगीत अलौकिक नभ से ले
मधु रस अपने यौवन का ले .

डाल डाली पर यौवन भार
गाता मधुमय गीत बहार,
पुष्प सुवास बह संग बयार
रति मनसिज सी प्रेम पुकार .

पाकर मधुमय पुष्प सुवास
गंध को भर कर अपनी श्वास
इक तितली ने लिया प्रवास,
किया पुष्प पर उसने वास .

मधुर प्रीत की छिड़ गई रीत
दोनो लिपटे कह कर मीत,
पंखुड़ियों ने भूली नीति
मूक मधुर बिखरा संगीत .

अतिशय सुख वह मौन मिलन का
मद मधुमय उस रस अनुभव का,
कंपन करती पंखुड़ियों का
तितली के झंकृत पंखों का .

पराग कणों से कर आलिंगन
शिथिल हुए दोनों के तन मन,
सुख मिलता सब करके अर्पण
हर इक कण में रब का वर्णन .

कवि कुलवंत सिंह

10 comments:

अनिल कान्त said...

आपकी रचना बहुत प्रभावित करती है...आप बहुत अच्छा लिखते हैं

रंजना said...

सुख मिलता सब करके अर्पण
हर इक कण में रब का वर्णन !!!

वाह ! वाह ! वाह ! क्या बात कही इन पंक्तियों में आपने....

मंत्रमुग्ध करती अतिसुन्दर रचना.....बहुत बहुत आभार पढ़वाने के लिए..

Arshia Ali said...

इश्के हकीकी की याद दिलादी आपने।
( Treasurer-S. T. )

रंजू भाटिया said...

बहुत खूब ..रूमानी रचना बहुत ही अच्छी लगी यह

ओम आर्य said...

मधुर प्रीत की छिड़ गई रीत
दोनो लिपटे कह कर मीत,
पंखुड़ियों ने भूली नीति
मूक मधुर बिखरा संगीत .
एक गज़ब सी मदहोशी बिखेर दी है .......जिसमे सिर्फ नशा सा एहसास हो रहा है .......क्या बात है!कमाल की लेखनी है .....ऐसे ही लिखते रहे.....

डॉ. रूपचन्द्र शास्त्री 'मयंक' said...

सुन्दर है,
कविता के लिए बधाई!

Yogesh Verma Swapn said...

wah wah wah.

bahut uttam rachna. hindi shabdon ka bahut sunder prayog. badhaai.

Vinay said...

बधाई रचना सुन्दर बन पड़ी है

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' said...

"पाकर मधुमय पुष्प सुवास
गंध को भर कर अपनी श्वास
इक तितली ने लिया प्रवास,
किया पुष्प पर उसने वास .
पराग कणों से कर आलिंगन
शिथिल हुए दोनों के तन मन,
सुख मिलता सब करके अर्पण
हर इक कण में रब का वर्णन"
बहुत सुन्दर रचना....बहुत बहुत बधाई....

Kavi Kulwant said...

aap sabhi mitron ka haardik dhanyawaad..