Friday, April 25, 2008

दोहा - भगवन

कलयुग में -
भगवन सुख से सो रहा, असुर धरा सब भेज ।
देवों की रक्षा हुई, फंसा मनुज निस्तेज ॥

कवि कुलवंत सिंह

6 comments:

Asha Joglekar said...

सही है ।

योगेन्द्र मौदगिल said...

कुलवंत जी
आपके दोहे अच्छे लगे बधाई स्वीकारें
कोलैस्ट्रोल घटाने वाली दवा पूछने के लिये आपको मेल भी किया था
क्रिपया उसका विस्तार बताएं
---योगेन्द्र मौदगिल

Kavi Kulwant said...

Take C65 Homeopathic formulation for Obesity..

आशीष "अंशुमाली" said...

व्‍यंग्‍य पसंद आया, कुलवंत जी।

आशीष कुमार 'अंशु' said...

पसंद आया

Dr SK Mittal said...

गज़ल - चले जाते हैं लोग
[b][red]
वाह अति सुंदर बहुत खुब
कलयुग में -

भगवन सुख से सो रहा, असुर धरा सब भेज ।
देवों की रक्षा हुई, फंसा मनुज निस्तेज ॥

फंसा मनुज निस्तेज असुरों से लड़ लड़ के
सिर्फ तेरा सहारा उसको जल्द राम-कृष्ण धरती पर भेज

शुम्भ निशुम्भ, रावन कुम्भकर्ण- जरासंध कालयावन से यह संसार भर गया
तेरी सल्तनत हिल चुकी मानव दानव बन चूका

एक ब्रह्मास्त्र ने पांडववंश को रोक दिया
हजारो परमाणु बमों से आज भर गयी है यह धरा

तू ने जो राम सेतु बनाया था वोह आज खतरे में है
रामसेतु नहीं- तेरा नाम धरती पर खतरे में है

कवि कुलवंत तुझे कह रहा है छोड़ शेश्नागों के सेज
उठ हे राम बुला असुरों को राम्दूतों की सेना भेज