माली
.
बहुरंगी पुष्प खिलाएं
सुमन सुरभि बिखराएं
पुष्पित हो हर कली इतराए
आओ ऐसा हिंदुस्तान बनाएं ।
.
माली बन इस कानन में तत्पर
मुस्कान बिखेरें हर कुसुम अधर
सौहार्द्र प्रेम एकता संजोये
पुष्पित सुरभित हो हर उर ।
.
मात्सर्य न उगने पाये
खर पतवार न पनपने पाये
चलो प्रेम का बिरवा सींचें
धरा चमन माली बन जायें।
.
.
कवि कुलवंत सिंह
Monday, May 28, 2007
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment