Poetry by Vikram Saxena
A very Loving Person
Ph: 09711144798 / 011-23315717
1) मैं कह न सका ,
शब्दों को माला में पिरो न सका
और वो पढ़ न सके मेरे निःशब्द शब्दों की कविता
और वो पढ़ न सके मेरे निःशब्द शब्दों की कविता
2) रूहानी चेहरा तेरा कातिल भी है
रास्ता-ऐ मक्का भी ये
रास्ता-ऐ महखाना भी ये
तेरी निगाहों से कत्ल जो हो
खुदा को तो मैं पाऊँ
रास्ता-ऐ मक्का भी ये
रास्ता-ऐ महखाना भी ये
तेरी निगाहों से कत्ल जो हो
खुदा को तो मैं पाऊँ
3) राहें हैं राही जुदा जुदा
मुश्किलें भी हैं जुदा जुदा
मंजिल सबकी एक, ओ मेरे खुदा
मंजिल पहुँच नयी मंजिल दिखे
ऐसा तेरा नखलिस्तान
मुश्किलें भी हैं जुदा जुदा
मंजिल सबकी एक, ओ मेरे खुदा
मंजिल पहुँच नयी मंजिल दिखे
ऐसा तेरा नखलिस्तान
4) सोचा था वक़्त के थपेड़ों से भी मैं न बदल पाउँगा,
तेरी यादों के साये से मैं न उबर पाउँगा ||
मगर अब यह आलम है
ज़िन्दगी में धूप है खिलीं
जबसे मिली है मुझे तू अनारकली ||
तेरी यादों के साये से मैं न उबर पाउँगा ||
मगर अब यह आलम है
ज़िन्दगी में धूप है खिलीं
जबसे मिली है मुझे तू अनारकली ||
5) ऐ हकीम -ऐ लुक्मान,
नासमझ क्यूँ नहीं है तुझे इसका गुमा
मेरे नासूर-ऐ-इश्क की है तू ही दवा ||
नासमझ क्यूँ नहीं है तुझे इसका गुमा
मेरे नासूर-ऐ-इश्क की है तू ही दवा ||
6) तू ही समझा इस जख्मी जिगर को,
भला रूहें जवाब देती है क्या ?
क़त्ल करके पूछते हैं वो, मंज़र कैसा था, खंज़र किसका था ?
भला रूहें जवाब देती है क्या ?
क़त्ल करके पूछते हैं वो, मंज़र कैसा था, खंज़र किसका था ?
7) मौला मुझे माफ़
करना, ना पीर की सुनूँ ना पंडित की
में तो सुनू महखाने की, लाल रंग के प्याले की
जश्ने जिंदगी ना जी सकूं, इनकी सुनूँ तो मै ना पी सकूं
जिंदगी जो जियूं इस बार, तू ना दे सके बार बार
में तो सुनू महखाने की, लाल रंग के प्याले की
जश्ने जिंदगी ना जी सकूं, इनकी सुनूँ तो मै ना पी सकूं
जिंदगी जो जियूं इस बार, तू ना दे सके बार बार
8) क्यूँ पूछते हो मेरी दीवानगी का सबब जमाने से
नज़रे तो मिली पर
क्यूँ न तुम अपने अस्क को पहचान पाई
यूँ ही सोचते रहे मुझको हरजाई
नज़रे तो मिली पर
क्यूँ न तुम अपने अस्क को पहचान पाई
यूँ ही सोचते रहे मुझको हरजाई
9) जान- ए-- चमन और
दिल ए- दिलदार हो
जान ए बहार और गुल ए गुलज़ार हो
जन्नत ए हूर हो, वो भी मेरे पास
ये भी, वो भी हो, ऐसी भी, वैसी भी हो
यहाँ भी, वहां भी हो, घर में भी हो , बाहर भी हो
दौलत भी औ शोहरत भी मेरे पास हो
ऐ दीवाने दिल.....
जन्नत की चाह इस ज़मी पे लिए
तू परछाई के पीछे ना भाग
जान ए बहार और गुल ए गुलज़ार हो
जन्नत ए हूर हो, वो भी मेरे पास
ये भी, वो भी हो, ऐसी भी, वैसी भी हो
यहाँ भी, वहां भी हो, घर में भी हो , बाहर भी हो
दौलत भी औ शोहरत भी मेरे पास हो
ऐ दीवाने दिल.....
जन्नत की चाह इस ज़मी पे लिए
तू परछाई के पीछे ना भाग
10) तुझे पाने की खवाइश
में
जब हारा मैं सब कुछ
पूछे ये पुरजोश ज़हन, क्यों कहते हैं फिर ----
जो जीता वोही सिकन्दर
जब हारा मैं सब कुछ
पूछे ये पुरजोश ज़हन, क्यों कहते हैं फिर ----
जो जीता वोही सिकन्दर
11) मत आ मेरे करीब, ओ मेरे रकीब
हवा न दे इन अरमानो को, क्यों तुझे नहीं इसका गुमा
राख की परतों के तले, एक शोला अभी बाकी है
हवा न दे इन अरमानो को, क्यों तुझे नहीं इसका गुमा
राख की परतों के तले, एक शोला अभी बाकी है
12) तू तिफ्ल तो नहीं,
फिर डरता है क्यूँ गिरने से ऐ सवार ..
तुझे इसका इल्म क्यूँ नहीं, कि
जो गिर के उठे वो ही है शेह्सवार
फिर डरता है क्यूँ गिरने से ऐ सवार ..
तुझे इसका इल्म क्यूँ नहीं, कि
जो गिर के उठे वो ही है शेह्सवार
13) कैसे न इज़हारे इश्क कबूल कर पाओगे
कि मेरे इश्क मै न डूब पाओगे
यकीनन मेरी खुशी है तेरी जीत मे
पर कैसे तुम बहते हुए पानी मे मेड बना पाओगे
कि मेरे इश्क मै न डूब पाओगे
यकीनन मेरी खुशी है तेरी जीत मे
पर कैसे तुम बहते हुए पानी मे मेड बना पाओगे
14) दिया जो तोहफ़ा तूने लुफ़्ते इन्त्ज़ार का
आदत सी हो चली है जब दिले बेकरार को
डर है कि कन्ही तू आ न जाये
15) ना हो जालिम इन्तिहा तेरे इम्तिहान की
तेरे इम्तिहान को मेरी खाक भी राज़ी है
16) जिन्दगी यून्ही गुजर जायेगी फ़रियाद करते करते
कभी उनसे कि कुछ Waqt ठह्र्रजा
कभी Waqt से कि तू ही ठह्र्रजा
आदत सी हो चली है जब दिले बेकरार को
डर है कि कन्ही तू आ न जाये
15) ना हो जालिम इन्तिहा तेरे इम्तिहान की
तेरे इम्तिहान को मेरी खाक भी राज़ी है
16) जिन्दगी यून्ही गुजर जायेगी फ़रियाद करते करते
कभी उनसे कि कुछ Waqt ठह्र्रजा
कभी Waqt से कि तू ही ठह्र्रजा
17) लानत है
तुझ पर ऐ नामुराद मरदूद
जो पिन्ज्रर बन्द हो जमाने से डर के
ऐ दिल जो तू जशने जिन्दगी के लिये ना धडःके
18) आना जाना तेरा मोआइअन* इस बिसात मे
फिर कयो खेले खेल तू गमगीन
होजा तू रन्गीन इस बिसात मै
कह्ता है राजी जो ना है एक काज़ी
तुम भी चले चलो यून्ही जब तक चली चले
*मोआइअन = Predetermined
जो पिन्ज्रर बन्द हो जमाने से डर के
ऐ दिल जो तू जशने जिन्दगी के लिये ना धडःके
18) आना जाना तेरा मोआइअन* इस बिसात मे
फिर कयो खेले खेल तू गमगीन
होजा तू रन्गीन इस बिसात मै
कह्ता है राजी जो ना है एक काज़ी
तुम भी चले चलो यून्ही जब तक चली चले
*मोआइअन = Predetermined
19) ओ चान्द आज रात तू पूरे निखार से आना
आपनी चान्द्न्नी से मेरे मह्बूब को रिझाना
इस विरह कि रात , जीने के लिये
अगर तू नही, तो तेर अस्क ही सही
मगर ओ चान्द तू जल्दी छूप ना जाना
आपनी चान्द्न्नी से मेरे मह्बूब को रिझाना
इस विरह कि रात , जीने के लिये
अगर तू नही, तो तेर अस्क ही सही
मगर ओ चान्द तू जल्दी छूप ना जाना
20) नज़रो से नज़रो का नशा न नाप पाये तुम
मेरे ज़ख्मी ज़िगर को न पहचान पाये तुम
मेरे ज़ख्मी ज़िगर को न पहचान पाये तुम
21) गुस्ताख
निगाहो की गुस्ताखी को कभी तो देख,
कभी अपनी मस्त नजरो से, मेरी तन्हाई को तो देख .
कभी अपनी मस्त नजरो से, मेरी तन्हाई को तो देख .
22)
ऐ दिल- ऐ -नादान तू क्यों है हैरान और परेशान
अंधियारे की अनकही को तू सुन
कि सुबह अभी बाकी है
अंधियारे की अनकही को तू सुन
कि सुबह अभी बाकी है
23)
बेवजह कट न जाये जिन्दगी यूँ ही
तुझे ढूंढते ढूंढते जीने की वजह ढूंढते ढूंढते
तुझे ढूंढते ढूंढते जीने की वजह ढूंढते ढूंढते
24)
मैं क्या हूँ और तू क्या है, ये अंदाज़े मोहब्बत क्या है
जान ले ओ जानेजाना, ये पल नहीं लौट के आना,
शमा के बुझ जाने पर, चाँद के उस पार,
मैं नहीं, तू नहीं और कुछ भी नहीं
जान ले ओ जानेजाना, ये पल नहीं लौट के आना,
शमा के बुझ जाने पर, चाँद के उस पार,
मैं नहीं, तू नहीं और कुछ भी नहीं
25)
तू है सही कि मेरा दिल है सही
तेरे इंतजार की रहगुज़र में जो गुज़र जाऊं, तो वो भी सही
तेरे इंतजार की रहगुज़र में जो गुज़र जाऊं, तो वो भी सही
26)
मौला मुझे माफ़ करना
जो मुझे न है इस का मलाल, कि न देखा तेरा ये जलवा औ जलाल
आखिर क्यों तूने बनाया ये गुल
और मुझे उस गुल का गुलाम
जो मुझे न है इस का मलाल, कि न देखा तेरा ये जलवा औ जलाल
आखिर क्यों तूने बनाया ये गुल
और मुझे उस गुल का गुलाम
27)
मैं बे दिल ही सही
जीता तो हूँ तेरी आस मैं
लौटाया तूने गर कहीं मेरा दिल
तेरी आस तो रहेगी पर ये साँस न रहेगी
जीता तो हूँ तेरी आस मैं
लौटाया तूने गर कहीं मेरा दिल
तेरी आस तो रहेगी पर ये साँस न रहेगी
28)
रण का बाजा बजे अनवरत,
महाभारत है इधर उधर | |
रण है बहार, रण है भीतर,
चौतरफा रण ही रण है,
हो अंत इस द्वन्द का | |
जब तू जीते अंतर्द्वंद,
होगा हर महाभारत का विध्वंस
और गले मिलेंगे कृष्ण और कंस | |
अंतर्द्वंद = The fight within
महाभारत है इधर उधर | |
रण है बहार, रण है भीतर,
चौतरफा रण ही रण है,
हो अंत इस द्वन्द का | |
जब तू जीते अंतर्द्वंद,
होगा हर महाभारत का विध्वंस
और गले मिलेंगे कृष्ण और कंस | |
अंतर्द्वंद = The fight within
29)
कातिल मेरे, खंजर ना तू दूर से चला
मेरे पास तो आ, नजरे तो मिला
मेरे पास तो आ, नजरे तो मिला
30)
तेरे दर पर दस्तक दी जो मैने तेरे दीदार के खातिर
तेरा नाम दिखा, तेरी शोहरत दिखी,
तेरा नाम दिखा, तेरी शोहरत दिखी,
तेरी
दौलत दिखी और तेरा रुतबा दिखा,
बेदार तो मै था पर न दिखा बशर और न ही बशरइयत
बेदार तो मै था पर न दिखा बशर और न ही बशरइयत
बेदार
= awake, जगा हुआ, बसेरा = home
बशर = human, इंसान
बशरइयत = इंसानियत
बशर = human, इंसान
बशरइयत = इंसानियत
31)
मै हूँ, तू है और ये पल है , जो निश्छल है
आ इस में खोजा तू , इसका हो जा तू
क्यों है तू उदास , करे क्यूँ तू कल की आस
किसने देखा है यहाँ कल ,
जान ले ओ अनजान , ओ नादान
कैसे करेगा कोई ताउम्र साथ का वादा
यहाँ तो लोग जनाजे में भी कन्धा बदलते रहते है
आ इस में खोजा तू , इसका हो जा तू
क्यों है तू उदास , करे क्यूँ तू कल की आस
किसने देखा है यहाँ कल ,
जान ले ओ अनजान , ओ नादान
कैसे करेगा कोई ताउम्र साथ का वादा
यहाँ तो लोग जनाजे में भी कन्धा बदलते रहते है
32)
राहें हैं राही जुदा जुदा
मुश्किलें भी हैं जुदा जुदा
मंजिल सबकी एक, ओ मेरे खुदा
मंजिल पहुँच नयी मंजिल दिखे
ऐसा तेरा नखलिस्तान
नखलिस्तान = mirage
मुश्किलें भी हैं जुदा जुदा
मंजिल सबकी एक, ओ मेरे खुदा
मंजिल पहुँच नयी मंजिल दिखे
ऐसा तेरा नखलिस्तान
नखलिस्तान = mirage
33)
तू तिफ्ल तो नहीं,
फिर डरता है क्यूँ गिरने से ऐ सवार ..
तुझे इसका इल्म क्यूँ नहीं, कि
जो गिर के उठे वो ही है शेह्सवार
34) देखा जो उसे
ये ज़मी रुक गई, आस्मां रुक गया
रुकते रुकाते हुआ ये कि
मेरे दिल की साँस भी रुकी
फिर डरता है क्यूँ गिरने से ऐ सवार ..
तुझे इसका इल्म क्यूँ नहीं, कि
जो गिर के उठे वो ही है शेह्सवार
34) देखा जो उसे
ये ज़मी रुक गई, आस्मां रुक गया
रुकते रुकाते हुआ ये कि
मेरे दिल की साँस भी रुकी
35)
शब् शुक्रिया जो तू माही को साथ लाई
पर कयूं तू मुख़्तसर सी आई
और सुबह का दामन ना छोड़ पाई
तेरे जाने से दिल अब भी धडकता तो है
मगर खामोश है
पर कयूं तू मुख़्तसर सी आई
और सुबह का दामन ना छोड़ पाई
तेरे जाने से दिल अब भी धडकता तो है
मगर खामोश है
8 comments:
MAYANK JI AAP KE JIYE EK AUR KAVITA
सपने सुहाने देकर नीद ले गए
माँगा था साथ वो जुदाई दे गए
प्यार माँगा तो रुसवाई दे गए
माना संग दिल तो है वो मगर तंगदिल नहीं
कुछ लिया तो उसने पर उम्र भर के लिए कुछ दे भी गए
संग दिल = HEARTLESS ( PATTHAR DIL )
तंगदिल = KANJOOS
This really is what can make betting on NASCAR races so exciting is the quantity of variables and the way they alter minutely thanks to an alter in air temperature or how the sunshine is beating down on the asphalt or what wind speeds from which path. Nobody can ignore christian louboutin red bottom shoes which have famous signature with good design and distinctive style. Picking up one best christian louboutin shoes is every girl dream. [url=http://www.cheapchristianlouboutinshoesuk.com/christian-louboutin-big-lips-120-patent-leather-pumps-red-cheap-579.html] Christian Louboutin Big Lips 120 Patent Leather Pumps Red,loubutin store,88% With Free Shipping On All orders[/url]
the
good
essentially the most
are perfect
intended for
Developing an understanding from the Mobile (including enzyme functionality, organic molecules and indicators) Developing an comprehension with the Molecular Foundation of Heredity (such as chromosomes, DNA and genetic inheritance Understanding and carrying out scientific inquiry Analyzing and synthesizing quite a few Red Bottom Shoes items of data to draw a summary Developing an understanding of science and technology
Please visit it:http://www.cheapchristianlouboutinshoesuk.com/christian-louboutin-outlet-boots-centre-open-tan-cheap-441.html
[url=http://mattew0087.webs.com/]http://mattew0087.webs.com/[/url] louis vuitton alma mm 8 develop into exact to successfully
8 exist appropriate so as returning to be
"Few years prior to a get sobriety, I originated back directly under the delirium of the condition. I assumed since managed to factors this also traumatised other consumers, More than ever peoples coming from judaism multi-level. I have stated the best sadness for your case and freely for this which i've was responsible for and i also carry on doing so, He explained.
[url=http://mattew0091.webs.com/] louis vuitton boston [/url] alma mm louis vuitton 3 coin purses messengerbag the japanese
3 sacks messengerbag the japanese
CHARLES DHARAPAK/AP PHOTOSen. Bill McCain meets foreseeable long run Playgirl type Levi ston (Following that basically the boyfriend with McCain's vice-Presidential opt for, Gov. Eva Palin), Around sept 2008, Prior to when the Republican country wide meeting.
[url=http://mattew0088.webs.com/]Damier Graphite Canvas discount [/url] louis vuitton boston 50 burr mill and much more an enormous amount of huge
50 burr grinding machine and much more a whole lot of major positive change
Operate lotion in is targeted on facial lines about the eyes. There are a variety of over-each-Department face products shopping that may be undoubtedly hoping that need be wanted through most. Elle interesting cusses created and also Estée Lauder period region contra--Line/Wrinkle skill Crème; Olay certified Pro-X cornea recuperation patented; Perricone m. d. Neuropeptide eyes shape; Smashbox Halo Hydrating repeatedly going over cornea darkness; As well as m. d. skin care Hydra-Pure toning observation lotion.
[url=http://ttonoutletonline003.webs.com/]borse louis vuitton outlet [/url] louis vuitton portafogli 000 sq. ft. list price and as well cusine holiday
'You as a joint of Irish smoked cigarettes fish. There isn't good deal of you can use by it, Then therefore i am going to keep it uncomplicated and cater to it from the blinis and a great small amount of Crème Fraiche. It's the light nice thanks to they are have large quantities of cuisine past that'.
000 sq. ft. brick and mortar and even kitchen choice
[url=http://ttonoutletonline002.webs.com/]hermes sito ufficiale [/url] portafogli louis vuitton 4 Ym 3 olympic games 2012
TypesThe perfect homeopathic treatments because of baggage in the tender add a good evening of fall agetting to going to bed with your head improved, Wintry squeezes via the loving by way of example teas cases, Cucumber pieces or just a flannel, Together with eight associated with water on a daily basis, While using or perhaps connected with the state of birmingham, al. If ever some of the domicile results neglect, You can attempt covering possessions with a good cover-up also known as updating glasses circumstance you put them on. With the exception that particular, The masai have a medical treatments labeled as blepharoplasty that are effective in completely consist of less than-Cornea carriers,
4 ym 3 olympic games 2012
[url=http://ttonoutletonline004.webs.com/] portafogli louis vuitton [/url] louis vuitton shop on line 5 long caused by- 10
Photograph toys can not become a pricey gift everyon which for some reason tasks an individual who are made it. And vast majority of photos giving gifts could be at inexpensive price points with the highest quality and many different creating to order alternate techniques. Ensure your family gift buying convenient over by visiting web stores.
5 inches tall of 10
Send Valentines Day Roses Online
Send Valentines Day Gifts Online
Send Teddy Day Gifts Online
Send Valentine's Day Gifts Online
Send Promise Day Gifts Online
Send Kiss Day Gifts Online
Send Hug Day Gifts Online
Best Packers and Movers in India Online
Best Packers and Movers in Delhi Online
Best Packers and Movers in Gurgaon Online
Best Valentines Day Roses Online
Best Valentines Day Gifts Online
Send Valentines Day Flowers Online
Post a Comment