Thursday, August 28, 2008

कवि कुलवंत सिंह केकाव्य संग्रहों 'चिरंतन' एवं 'हवा नूँ गीत' का विमोचन


काव्य संग्रहों 'चिरंतन' एवं 'हवा नूँ गीत' का विमोचन

किरणदेवी सराफ ट्रस्ट के सहयोग से कवि श्री कुलवंत सिंह की काव्य
पुस्तकों "चिरंतन" एवं "हवा नूँ गीत" (पूर्व काव्य संग्रह निकुंज का गुजराती
अनुवाद - श्री स्पर्श देसाई द्वारा) का विमोचन समारोह कीर्तन केंद्र सभागृह,
विले पार्ले, मुंबई में २१ अगस्त, २००८ को संपन्न हुआ। पुस्तकों का विमोचन
प्रसिद्ध उद्योगपति एवं समाजसेवी श्री महावीर सराफ जी के कर कमलों
द्वारा संपन्न हुआ । कार्यक्रम की अध्यक्षता की - 'महाराष्ट्र हिंदी साहित्य
अकादमी' के अध्यक्ष श्री नंद किशोर नौटियाल जी ने। विशिष्ट अतिथि के
रूप में महानगर के अनेक गणमान्य एवं साहित्य के शीर्षस्थ योद्धा पधारे ।
जिनमें प्रमुख थे - नवनीत के पूर्व मुख्य संपादक श्री गिरिजाशंकर त्रिवेदी,
कुतुबनुमा की संपादिका श्रीमती राजम नटराजम, फिल्म कथाकार श्री
जगमोहन कपूर, अंजुमन संस्था के अध्यक्ष एवं प्रमुख शायर खन्ना
मुजफ्फरपुरी, प्रमुख शायर श्री जाफर रजा, श्रीमती देवी नागरानी,
श्रुति संवाद के अध्यक्ष श्री अरविंद राही, ह्यूमर क्लब के अध्यक्ष
श्री शाहिद खान, कथाबिंब के संपादक श्री अरविंद, संयोग साहित्य
के संपादक श्री मुरलीधर पांडेय, श्री देवदत्त बाजपेयी एवं अन्य
अनेक गणमान्य गीतकार, कवि एवं शायर। जिन्होने नवोदित
कवि एवं गीतकार श्री कुलवंत सिंह के लिए अपने अनेकानेक आशीषों
की झड़ी लगा दी ।

कार्यक्रम में पुस्तक पर समीक्षा प्रस्तुत की डा. श्रीमती तारा सिंह
एवं श्री अनंत श्रीमाली ने। कार्यक्रम का संचालन किया मंचो के
प्रसिद्ध संचालक श्री राजीव सारस्वत ने।

कार्यक्रम का प्रारंभ हंसासिनी माँ सरस्वती पर माल्यार्पण एवं दीप
प्रज्जवलन से किया गया । माँ सरस्वती का आवाहन पण्डित
जसराज जी के शिष्य श्री नीरज कुमार ने कुलवंत सिंह द्वारा
रचित वंदना को अपने कण्ठ से अभिनव स्वर प्रदान कर की ।
पुस्तकों के विमोचन के उपरांत कवि कुलवंत सिंह के गीतों
पर संगीतमय प्रस्तुति की - श्री सुरेश लालवानी ने। शिप्रा वर्मा
ने भी एक गीत को सुर प्रदान किये।

इस अवसर पर कुलवंत सिंह की रचनाओं पर टिप्पणी करते
हुए अध्यक्ष श्री नौटियाल जी ने कहा कि कुलवंत की कुछ
रचनाएँ भले ही काव्य के पारखियॊं की दृष्टि में उतनी
खरी न उतरें; लेकिन ऐसी ही एक पंक्ति का जिक्र करते हुए
'हो भूख से बेजार जब उतारता कोई स्वर्ण मुद्रिका जल रही
चिता के हाथ' जब उन्होंने इसे अपनी पसंदीदा कविताओं में
दर्ज कराया तो यह पंक्ति पढ़ते हुए उनकी आखें सजल हो उठीं ।
राजम नटराजम ने कुलवंत की एक कविता 'पदचिन्ह' की इन
पंक्तियों को पढ़ते हुए - 'बचपन में मैने गौतम बुद्ध को पढ़ा था,
उनका साधूपन भाया था / सोचा था / मैं भी, तन से न सही, मन से
अवश्य साधू बनूंगा / समझ नही आता, आज लोग मुझे बेवकूफ
क्यों कहते हैं'; टिप्पणी की कि काश यह बेवकूफपना हम
सभी में बना रहे। एक माँ इस तरह बेवकूफ बन कर ही एक बच्चे
का लालन पालन करती है। एक पिता अपने बच्चे के लिए इसी
बेवकूफपने के तहत अपनी भविष्यनिधि से बच्चे का बर्तमान
बनाता है । अपने अति व्यस्त कार्यक्रम से समय निकालकर
श्री आलोक भट्टाचार्य भी अपना आशिर्वाद देने पहुँचे। इस अवसर
पर प्रसिद्ध कथाकारा डा श्रीमती सूर्यबाला जी ने भी अपना संदेश भेजा ।
गुजराती अनुवाद के सर्वेसर्वा श्री स्पर्श देसाई ने अपने अनुभवों को व्यक्त
करते हुए दो छोटी कविताएं गुजराती में पढ़ीं । कार्यक्रम के अंत में
कवि कुलवंत ने माँ सरस्वती सहित सभी आगंतुको का हार्दिक
दिल से धन्यवाद किया ।
कवि कुलवंत सिंह

12 comments:

Udan Tashtari said...

बहुत बधाई एवं शुभकामनाऐं.

रंजू भाटिया said...

बहुत बहुत बधाई बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाये :) और जल्दी बहुत सारी पुस्तके आए आपकी यही दुआ है हमारी

Kavi Kulwant said...

Sameer Ji evam Ranjana Ji aap ka hardik dhanyavaad! Ranjana ji Bahut saari nahi bahut achchi pustaken aayen!

सुनीता शानू said...

क्या बात है कुलवन्त भाई, देख कर मन खुश हो गया,आप तो बहुत चमक रहे हैं...चलिये हमारी और से भी आपको ढेर सारी बधाईयाँ...
आपकी कविताएं दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करें..

Kavi Kulwant said...

Aap ka hardik dhanyavaad Sunita ji

नदीम अख़्तर said...

कुलवंत जी आपको लख लख बधाइयां, आप ने बहुत अच्छा काम किया है. मैं दुआ करता हूँ कि आप बुलंदियों के सबसे बुलंद मकाम हासिल करें

शेरघाटी said...

khuda naseeb kare tujh ko is qadar shohrat
tumhare naam ke aage kisi ka naam na ho

योगेन्द्र मौदगिल said...

Badhai Kulwant g

मीनाक्षी said...

निकुंज काव्य संग्रह बहुत बढिया लगा..आपको बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएँ...

Sumit Pratap Singh said...

सादर ब्लॉगस्ते!

कृपया निमंत्रण स्वीकारें व अपुन के ब्लॉग सुमित के तडके (गद्य) पर पधारें। "एक पत्र आतंकवादियों के नाम" आपकी अमूल्य टिप्पणी हेतु प्रतीक्षारत है।

Mumukshh Ki Rachanain said...

भाई कुलवंत जी,
आपकी एक अच्छी पुस्तक के सुखद विमोचन की ढेर सारी बधाइयाँ.
आपकी कविताओं का मधुर स्वाद हमें तब मिला जब भाई नीरज जी के ब्लॉग पर काव्य संध्या में आपको पढ़ने को मिला. जीवन के कडुवे सच को अपने जो आयाम प्रदान किए , निश्चय ही सराहनीय है.
मेरे ब्लॉग की साईट www.cmgupta.blogspot.com है. कभी फुर्सत के क्षणों में उसका अवलोकन कर प्रतिक्रियाओं से अवगत कराएं.

चन्द्र मोहन गुप्त

Unknown said...

Estou amando seu Blogger......
SAUDAÇÕES BRASILEIRAS.

Maria Aparecida.