Monday, June 11, 2007

प्रियतम

रातभर सोई नही
सपनों में खोई रही,
निर्निमेष प्रियतम के
ख्यालों संग मै खोई रही।
.
लावण्य मोहित रूप को
पल पल निरखती रही,
सरल, सहज, सलोने मीत
को अर्पित होती रही।
.
मधु यौवन रस
मदिरा सा पिलाते रहे,
प्राण - हृदय मेरे
मुझे नींद से जगाते रहे।
.
मनभावन प्रियतम
सपनों मे आते रहे,
पलकों से सौंदर्य मद
नयनों का पिलाते रहे।
.
कपोलों की लालिमा
चुंबनों से चुराते रहे,
अधरों पर अरुणाई
अधरों से सजाते रहे।
.
उद्वेलित यौवन भार
आलिंगन में बल खाते रहे,
पावन स्निग्ध मधुर प्यार
सारी रात छलकाते रहे।
.
तन पर मेरे चाँदनी से
सोलह सिंगार करते रहे,
मनभावन प्रियतम
सपनों में आते रहे।
.
कवि कुलवंत सिंह

4 comments:

राजीव रंजन प्रसाद said...

कुलवंत जी,
आप शब्दों के अनुपम चितेरे हैं। बहुत खूब।

*** राजीव रंजन प्रसाद

Manish Kumar said...

बहुत खूब।

Udan Tashtari said...

बढ़िया लगा.

राकेश खंडेलवाल said...

अच्छा लिखा है